राष्ट्रपति ने हरियाणा और गोवा में नए राज्यपाल किए नियुक्त, कविंदर गुप्ता बने लद्दाख के एलजी

राष्ट्रपति ने हरियाणा और गोवा में नए राज्यपाल किए नियुक्त, कविंदर गुप्ता बने लद्दाख के एलजी

नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरियाणा और गोवा में राज्यपालों की नियुक्ति का ऐलान किया है। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में भी ब्रिगेडियर बी.डी. मिश्रा (सेवानिवृत्त) की जगह नए उपराज्यपाल का ऐलान किया गया है।

राष्ट्रपति ने हरियाणा और गोवा में नए राज्यपाल किए नियुक्त, कविंदर गुप्ता बने लद्दाख के एलजी

July 14, 2025 4:05 PM

नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरियाणा और गोवा में राज्यपालों की नियुक्ति का ऐलान किया है। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में भी ब्रिगेडियर बी.डी. मिश्रा (सेवानिवृत्त) की जगह नए उपराज्यपाल का ऐलान किया गया है।

'चतुर्भाषा तारे' बी. सरोजा देवी का निधन, 87 की उम्र में ली अंतिम सांस

July 14, 2025 12:34 PM

बेंगलुरु, 14 जुलाई (आईएएनएस)। तमिल सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री बी. सरोजा देवी का निधन हो गया है। इस खबर से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। 87 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वह उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं। उनका जाना एक युग का अंत है। उन्होंने अपने अभिनय से कई पीढ़ियों के दिलों को छुआ और सिनेमा को एक नई पहचान दी। वह सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं थीं, बल्कि एक प्रेरणा थीं, जिन्होंने चार भाषाओं- तमिल , कन्नड़ , तेलुगु और हिंदी फिल्मों में अभिनय कर एक मिसाल कायम की।

  • सावन के पहले सोमवार शिवभक्ति में लीन दिखीं भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी

    July 14, 2025 12:03 PM

    नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)। सावन का पहला सोमवार हमेशा से ही भगवान शिव के भक्तों के लिए बहुत खास होता है। यह दिन शिव जी की पूजा और आराधना के लिए समर्पित होता है। इस अवसर पर लोग शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं, बेलपत्र अर्पित करते हैं और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करते हैं। इसी पवित्र माह के पहले सोमवार को भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद सुंदर और भक्तिमय फोटो शेयर की है। इस फोटो में रानी चटर्जी शिवलिंग को बड़ी श्रद्धा से हाथों में उठाए दिख रही हैं। फैंस उनकी इस फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं।

  • आईएफएफएम 2025: मनोज बाजपेयी, मोहनलाल, करीना और शर्मिला के बीच 'बेस्ट एक्टर' अवॉर्ड का मुकाबला

    July 14, 2025 10:59 AM

    मुंबई, 14 जुलाई (आईएएनएस)। इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) 2025 में मनोज बाजपेयी, मोहनलाल, करीना कपूर खान और शर्मिला टैगोर को 'बेस्ट एक्टर' के लिए नॉमिनेशन मिला है। इन चारों को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए चुना गया है।

  • दिल्ली: सीएम रेखा गुप्ता ने की 'तन्वी द ग्रेट' की तारीफ, कहा- सभी बच्चे जरूर देखें फिल्म

    July 14, 2025 9:18 AM

    नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित पीवीआर में रविवार शाम बॉलीवुड फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। इसका हिस्सा दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बनीं। फिल्म की अभिनेत्री शुभांगी दत्त और एक्टर-डायरेक्टर अनुपम खेर भी शामिल हुए। सीएम रेखा गुप्ता ने फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' की तारीफ की और कहा कि दुनिया भर के हर बच्चे को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।

July 13, 2025 9:16 PM

तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की बैठक के बाद क्या बोले नेता ?

बिहार के पटना में महागठबंधन के साथी दलों की लंबी बैठक हुई। इस बैठक में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे, चुनाव आयोग, बिहार क्राइम, सीएम फेस को लेकर चर्चा हुई। विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आवास पर हुई छह घंटे की बैठक में चुनाव को लेकर कई रणनीतियां भी फाइनल हुईं... इस बैठक में शामिल हुए नेताओं ने अंदर हुई चर्चा के बारे में जानकारी दी। जबकि बीजेपी इस बैठक को बेबुनियादी करार दे रही है।

हैप्पी बर्थडे : छोटे-से करियर में बड़ी पहचान बनाने वाले 'ब्रदर ऑफ मिस्टर क्रिकेट'

July 14, 2025 2:50 PM

नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)। डेविड हसी ऑस्ट्रेलिया के ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिनको शुरुआती पहचान माइकल हसी के भाई के तौर पर मिली थी। 'मिस्टर क्रिकेट' के नाम से मशहूर माइकल हसी अपने करियर में वनडे क्रिकेट में फिनिशिंग के मायनों को बदल चुके हैं। उन्हें बहुत ऊंचे स्तर के क्रिकेटर के तौर पर आंका जाता था। इस पृष्ठभूमि में डेविड हसी का आगमन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में हुआ था। 'ब्रदर ऑफ मिस्टर क्रिकेट' कहलाने वाले डेविड ने जल्द ही खुद की पहचान बनाई और अपनी इनोवेटिव स्टाइल से बल्लेबाजी को नया आयाम दिया। आज डेविड हसी की गिनती ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन क्रिकेटर्स में होती है।